VMOU KOTA EXAM DATE CHANGE :- राजस्थान लोक सेवा आयोग ,अजमेर द्वारा अध्यापक सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तक होने के कारण “वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ,कोटा” में जून 2022 की परीक्षा तिथि में एक बार पुनः परिवर्तन कर दिया गया है ।

RPSC द्वारा आयोजित होने वाली सेकंड ग्रेड एग्जाम की परीक्षा तिथि तथा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की परीक्षा की तिथि समान होने के कारण बहुत से विद्यार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों के हित में निर्णय लेते हुए नई परीक्षा तिथि जारी कर दी है ।
VMOU KOTA EXAM DATE CHANGE Full Information :-
नई परीक्षा तिथि से विद्यार्थियों को सुविधा रहेगी जिससे वह RPSC सेकंड ग्रेड परीक्षा में भी उपस्थित हो सकेंगे तथा इसके पश्चात ग्रेजुएशन ,पोस्ट ग्रेजुएशन (UG,PG) के एग्जाम में भी उपस्थित हो सकेंगे ।
जून 2022 के एग्जाम दे रहे हैं विद्यार्थियों के लिए New Time table के अनुसार परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने का समय वही रहेगा जो पूर्व में था इसमें केवल परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है परीक्षा के समय तथा पारी में संशोधन नहीं किया गया है केवल तिथि में संशोधन है तो आपकी जो पारी है वही पारी में आपका एग्जाम होगा लेकिन तिथि अनुसार आपको जाना है नीचे दिए लिंक से ऑफिशियल आदेश पीडीएफ डाऊनलोड करके अच्छे से अवलोकन करे और फिर उसी हिसाब से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे । आप अपना जो पुराना एडमिट कार्ड है उसे ही लेकर नई संशोधित तिथि को उपस्थति देवे।
इस वर्ष के जून 2022 के VMOUके विद्यार्थी के लिए न्यू टाइम टेबल जारी किया गया है जिसके तहत परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है ना की परीक्षा की पारी में , पूर्व में जो परीक्षा की पारी तथा समय था अभ्यर्थी उसी समय परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे । न्यू परीक्षा तिथि की जानकारी नीचे लिंक के माध्यम से पीडीएफ डाउनलोड करके आप देख सकते हैं ।
VMOU Kota latest news fast update :-
इसी प्रकार से वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की सभी प्रकार की खबरों ,परीक्षा तिथि, परीक्षा परिणाम ,रिजल्ट ,पूर्व में परीक्षाओं के संपूर्ण क्वेश्चन पेपर तथा इसी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारा Whatsapp Group ज्वाइन कर सकते हैं जिसमें हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब तथा अपडेट देते रहते हैं नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आप हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं ।
JOIN Whatsappp group | Click here |
How to download new exam date timetable of VMOU Kota :-
2nd Grade एग्जाम के कारण VMOUकोटा की परीक्षा तिथि में जो बदलाव किए गए हैं उसकी जानकारी आपको नीचे दी गई लिंक के माध्यम से पीडीएफ को डाउनलोड करके प्राप्त हो जाएगी
वी एम ओ यू कोटा के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना यह है कि नीचे दी गई सारणी की ही परीक्षा तिथियों का बदलाव किया गया है ना कि सभी परीक्षा तिथियों का । निम्न परीक्षा तिथियों मैं बदलाव किया गया है :-
वी एम ओ यू कोटा की 19, 20, 21, 22, 23, 24 दिसंबर 2022 की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है यह परीक्षा तिथि इसी क्रम के अनुसार 30,31, 2, 3, 4, 5 जनवरी 2023 को आयोजित करवाई जाएगी तथा परीक्षा का समय पूर्व में जारी किए गए टाइमटेबल अर्थात जो पूर्व में परीक्षा समय था तथा पारी थी वही रहेगी ।VMOU KOTA EXAM DATE CHANGE
Important Links For VMOU KOTA EXAM DATE CHANGE :-
OFFicial PDf | Click here |
Join whatsapp group | Click here |
Join telegram group | Click here |
Our other important post :-
Some Common Questions of VMOU KOTA EXAM DATE CHANGE :
VMOU KOTA EXAM DATE CHANGE
Q New exam date of VMOU kota ?
Link is on upeer side Right Now easy way