VMOU Defaultar Form December 2022 Start वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ,कोटा के द्वारा जो भी अभ्यर्थी डिफॉल्टर रह गए हैं जिनके बैक (Back) आई हुई है उन अभ्यर्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने डिफॉल्टर के फार्म भरने प्रारंभ कर दिए हैं इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 रखी गई है जिन अभ्यर्थियों को भरना है वह जल्द से जल्द अपना फार्म भर लेवे फॉर्म भरने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे ब्लॉग में बताई गई है तथा आपकी सभी समस्याओं के जवाब पूरा Blog पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं ।

VMOU,कोटा द्वारा छात्रों को आ रही परेशानी के लिए हमने एक विस्तृत ब्लॉग बनाकर आपके लिए उपलब्ध करवाया है इसमें डिफॉल्टर फॉर्म भरने संबंधित संपूर्ण परेशानियों को सही करने तथा उत्तर देने की कोशिश करी गई है यदि इसके अलावा भी आपके कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते हैं ।
VMOU,कोटा की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें – Click Here
डिफॉल्टर फॉर्म भरने की संपूर्ण प्रक्रिया
वह व्यक्ति जो डिफॉल्टर फॉर्म भरना चाहते हैं वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके स्वयं अपना डिफॉल्टर फॉर्म भर सकते हैं अन्यथा अपने नजदीकी E-मित्र के माध्यम से भी डिफॉल्टर फॉर्म भरवा सकते हैं
- सर्वप्रथम आपको VMOU,Kota की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
Official website | Click here |
Direct Link For Apply Form | Click here |
- इसके पश्चात वहां DEFAULTER EXAM FORM FOR DEC. 2022 EXAM पर क्लिक करना होगा ।
- फॉर्म भरने के लिए अप्लाई now पर क्लिक करें
- इसके पश्चात आपको अपने स्कॉलर नंबर को भरना होगा तथा जो भी पेपर आपके डिफॉल्ट रहे हैं उनको सेलेक्ट करके सबमिट करना होगा ।
NOTE :- सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह सभी पेपर को एक साथ भर लेवे अन्यथा पुनः आपको मौका नहीं मिलेगा इसलिए अलग-अलग पेपर ना भरे एक साथ सबको भरकर सबमिट कर लेवे ।
- इसके पश्चात FEES को नेट बैंकिंग या CREDIT CARD अगर आपके पास ऊपर उपलब्ध है तो इसके माध्यम से भर लेवे अन्यथा आप अपने नजदीकी E-मित्र के माध्यम से ही फीस को भरे जिससे कि आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आए ।
- इसके पश्चात आप अपना फ़ॉर्म को प्रिंट कर लें तथा सेव करके अपने पास रख ले
- इस फॉर्म को कहीं भी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है जब आपके एग्जाम आयोजित करवाए जाएंगे तब प्रवेश पत्र उपलब्ध हो जाएंगे आपके तथा आपको एग्जाम में सम्मिलित कर दिया जाएगा ।
Defaulter फॉर्म की संपूर्ण जानकारी यूट्यूब के माध्य से देखने के लिए इस वीडियो पर क्लिक करे
RECORD NOT FOUND (रिकॉर्ड नॉट फाउंड) आने पर क्या करें
जिन अभ्यर्थियों को डिफॉल्टर फॉर्म भरना है तथा फॉर्म अप्लाई करते समय वहां रिकॉर्ड नॉट फाउंड आने पर अभ्यर्थियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है यह वेबसाइट की तकनीकी खामियों के कारण प्रदर्शित हो रहा है यह कमी 2 या 3 दिन के बीच विश्वविद्यालय द्वारा सही कर दी जाएगी इसके पश्चात यह आपके सामने प्रदर्शित नहीं होगा ।
BA FIRST AND SECOND YEAR के छात्र डिफाल्टर परीक्षा आवेदन रिजल्ट आने के बाद भर पाएंगे ।अभी नॉट फाउंड आएगा। शीघ्र ही रिजल्ट घोषित होने वाला है छात्र प्रतीक्षा करें।
Defaulter FORM सत्र December 2022 में कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं
वी एम ओ यू कोटा में पढ़ रहे अभ्यर्थी जो डिफॉल्टर फॉर्म में आवेदन करना चाहते हैं फिर सभी अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं जिनमें जिनके कोर्स की अधिकतम अवधि शेष बाकी है अर्थात BACK रही है वह आवेदन कर सकते हैं ।
LAST DATE FOR APPLY | 10/01/2023 |
कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं ? | वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनके कोर्स की अधिकतम अवधि शेष है |
डिफॉल्टर फॉर्म भरने के बाद एग्जाम कब होंगे
दिसंबर 2022 Exam के डिफॉल्टर 10 जनवरी 2023 तक भरे जा रहे हैं जिन अभ्यर्थियों के पिछले पेपर डिफॉल्टर रहे हैं वह इसमें आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के पश्चात आपको एग्जाम जनवरी अंतिम सप्ताह या फरवरी माह में आयोजित करवाए जाएंगे । संभावना यही जताई जा रही है कि फरवरी माह में डिफॉल्टर फोरम के एग्जाम आयोजित करवाए जाएंगे तथा डिफॉल्टर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 है इसलिए अभ्यर्थी आज ही अपना आवेदन कर लेवे।
EXAM DATE OF DEFAULTER FORM DEC. 2022 | JANUARY LAST WEEK OR FEBUARY MOTH |
जिन अभ्यर्थियों के Revelution भरा गया है तथा रिजल्ट नहीं आया है वह क्या करें
विश्वविद्यालय में दिसंबर माह में कई प्रकार के कोर्स के रिजल्ट जारी किए गए हैं तथा रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के भीतर रिवोल्यूशन के लिए अभ्यर्थियों को अप्लाई करना पड़ता है तथा जिन अभ्यर्थियों के लिए नॉट क्लियर (NC) या बैक आई है उन्होंने रेवोलुशन भरा है तथा उनका रिजल्ट नहीं आया है वह यदि डिफॉल्टर फॉर्म के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो कर सकते हैं जिससे कि सिर्फ फीस का नुकसान होगा ना कि समय का ।
और यदि अभ्यर्थी 10 जनवरी 2023 तक इंतजार भी कर सकते हैं अंतिम तिथि से 2 दिन पहले की तिथि तक यदि आपके रिजल्ट आ जाए तब तो डिफॉल्टर फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है अन्यथा आप डिफॉल्टर फॉर्म भर लेवे ।
वे अभ्यर्थी जो अभी डिफाल्टर फॉर्म नहीं भरना चाहते हैं तथा आगे भरना चाहते हैं उनके लिए प्रक्रिया :-
Defaulter फॉर्म अभी नहीं भरते हैं तो अगला मौका कब मिलेगा यह डिफॉल्टर फॉर्म दिसंबर 2022 एग्जाम के भरवाए जा रहे हैं जिसके एग्जाम का टाइम टेबल बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा जिसकी सूचना आपको टेलीग्राम चैनल के माध्यम से दे दी जाएगी अगले डिफॉल्टर फॉर्म जून 2023 एग्जाम के भरवाए जाएंगे उसके फॉर्म अप्रैल में निकलेंगे लगभग ।
IMPORTANT LINKS FOR VMOU Defaulter Form December 2022 Start
Join WhatsApp group | CLICK HERE |
Join telegram group | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
OUR OTHER POST :-
- Download New exam result of VMOU Kota December2021 दिसंबर 2021 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं
- VMOU Kota offline assignment submission full process 2022 VMOU,Kota के असाइनमेंट को ऑफलाइन माध्यम से जमा करवाने की संपूर्ण जानकारी यहां देखें
- फ्री दूरस्थ शिक्षा योजना ,VMOU, kota and IGNOU FREE SCHOLERSHIP SCHEME के महिलाओं के लिए फीस रिफंड( छात्रवृत्ति ) के लिए आवेदन शुरु
Sir
Mene 2017 july me registration karwaya tha MSC Chemistry mene abhi tak char bar exam di h usme mere 4 paper due h or defaulter ka form bharne laga to practical ke liye option aa raha h or bharna bhi jaruri h
Lekin mera to practical 18-19 me pura ka liya or back bi nahi h
Plz suggest me me kya karu
Apne regional centre se contact karo aapka maximum duration bhi complete hone vala hy ,