VMOU Default Form Apply Full Process वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा मैं पढ़ रहे विद्यार्थियों को डिफॉल्टर फार्म कब भरे जाएंगे इसका इंतजार था तो विश्वविद्यालय द्वारा जून 2022 सत्र के प्रायोगिक परीक्षा हेतु डिफॉल्टर हुए विद्यार्थियों के लिए आवेदन करने हेतु अप्लाई लिंक प्रारंभ कर दी गई है । जो भी विद्यार्थी जून 2022 की प्रायोगिक परीक्षा में बैठने के लिए इच्छुक है । वह नीचे दिए गए संपूर्ण प्रक्रिया के द्वारा अपना फार्म भर लेवे ।
जून 2022 के लिए प्रायोगिक परीक्षा में डिफॉल्टर फॉर्म भरने की लिंक प्रारंभ कर दी गई है तथा साथ ही वह व्यक्ति जिनको अपनी प्रायोगिक परीक्षा की परीक्षा केंद्र या शहर को बदल वाना है वह भी इस लिंक के माध्यम से परीक्षा केंद्र को बदल सकते हैं ।
University Name | VMOU,Kota |
Apply Link For | प्रायोगिक परीक्षा जून 2022 में आवेदन -डिफॉल्टर रहे अभ्यर्थियों के लिए |
आवेदन करने के लिए प्रारंभ दिनांक | 15 दिसंबर 2022 |
आवेदन करने के लिए अंतिम दिनांक | 23 दिसंबर 2022 |
Official Website | Click Here |
डिफॉल्टर फॉर्म ऑनलाइन तथा ऑफलाइन भरने वाले कोर्स की संपूर्ण जानकारी :-
Msc के Physics Chemistry Biology Botany Program के डिफॉल्टर रहे अभ्यर्थी तथा Bsc, Bsc(Lateral), Bsc (Additional) के Physics, Chemistry, Biology, Botany And Biotechnology, Geography ,Computer Science And IT(Infromation Technology) के डिफॉल्टर रहे अभ्यर्थियों को फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से जमा करवाने हैं ।
- ऊपर दिए गए कोर्स से संबंधित अभ्यर्थियों को प्रायोगिक Exam डिफाल्टर फॉर्म भरने के लिए अपने नजदीकी रीजनल केंद्र (Regional Center ) क्षेत्रीय केंद्र पर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा ।
- प्रायोगिक परीक्षा का शहर डिफॉल्टर फॉर्म भरने के पश्चात नहीं बदल सकते हैं इसलिए अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पूर्व ही अपने परीक्षा का केंद्र ध्यानपूर्वक पर लेवे ।
- इसके इसके अलावा अन्य सभी प्रायोगिक विषय जैसे MA,MSC,BCA,MCA ,PGDCA इत्यादि के लिए यदि आप डिफाल्टर परीक्षा हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन माध्यम से वीएमओयू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।
- M.A. मनोविज्ञान में प्रायोगिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने पर परीक्षा शहर परिवर्तन करने की अनुमति नहीं दी गई है ।
Defaulter फॉर्म भरने की संपूर्ण प्रक्रिया: –
विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी जो जून 2022 प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तथा वे अभ्यर्थी जो पूर्व में करवाई गई परीक्षा में अनुपस्थित रहे हो वह अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से अपना डिफाल्टर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं ।
- इसके लिए आपको सर्वप्रथम “वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय” की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक हमने नीचे दे दी है उसके पश्चात आपको एडमिशन वाले सेक्शन में जाना होगा ।

- अब आपके सामने एडमिशन सेक्शन खुल गया होगा इसमें सबसे ऊपर दी गई लिंक अप्लाई नाउ पर क्लिक करना होग
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां लिखा होगा प्रायोगिक परीक्षा जून 2022 हेतु डिफॉल्टर आवेदन इसके सामने दिए गए अप्लाई नाउ की लिंक पर क्लिक करके आप डिफॉल्टर फोरम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आप प्रायोगिक परीक्षा जून 2022 के डिफॉल्टर फॉर्म के अप्लाई करने वाले पेज पर पहुंच जाएंगे ।
Direct Link For Apply | Click Here |
- अब आपको अपना स्कॉलर नंबर भरना होगा इसमें स्कॉलर के नंबर के बीच में दिए गए –(DASE) को भी ध्यान पूर्वक भरे उसके पश्चात सबमिट पर क्लिक करें
- यदि आप अपने डिफॉल्टर फॉर्म को प्रिंट करना चाहते हैं नीचे दिए गए प्रिंट फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करके उसमें कंट्रोल नंबर तथा स्कॉलर नंबर को ध्यान पूर्वक भरकर आप डाउनलोड कर सकते हैं ।
- वीएमओयू में डिफॉल्टर फॉर्म के लिए फीस का भुगतान करने के लिए दो ही माध्यम उपलब्ध है जिसमें क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग इन दोनों माध्यम से ही आप एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं यदि आपके पास यह माध्यम नहीं है तो आप अपने नजदीकी ईमित्र के द्वारा आवेदन करें तथा फीस का भुगतान करें
- सभी अभ्यर्थियों से यह विशेष निवेदन है कि आप अंतिम तिथि से पहले ही डिफॉल्टर फॉर्म भर लें अन्यथा तकनीकी कारणों से आप इस फोरम से वंचित हो सकते हैं इसलिए आज ही जाकर यह कार्य पूर्ण कर लेवे ।
Last Date For Defaulter Form Apply:-
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा जून 2022 के प्रायोगिक परीक्षा में डिफॉल्ट के लिए आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2022 रखी गई है इसलिए अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह अंतिम तिथि से पहले ही अपना आवेदन कर लेवे । VMOU Default Form Apply Full Process
START DATE | 15/12/2022 |
LAST DATE FOR APPLY | 23/12/2022 |
Defaulter मैं कौन कौन से अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं
वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय कोटा द्वारा वह व्यक्ति जो पूर्व में हुई परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण या फेल हो चुके हैं अथवा वह व्यक्ति जो पिछली परीक्षाओं में अनुपस्थित रहे हैं उन अभ्यर्थियों को डिफॉल्टर कहा जाता है इसके तहत विश्वविद्यालय द्वारा इन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए डिफॉल्टर फार्म भरवाए जाते हैं तथा वह अभ्यर्थी डिफॉल्टर फॉर्म को भर कर पुनः उस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं तथा अपनी डिग्री को पूर्ण कर सकते हैं ।
यदि आप राजस्थान की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जैसे REET, RAJASTHAN POLICE , PATWARI , GRAM SEWAK तथा राजस्थान की परीक्षाओं के स्टडी मैटेरियल(GK & GS) अर्थात नोट्स जो नोट्स टॉपर्स के द्वारा यूज़ किए गए वह प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा नीचे दी गई टेलीग्राम ग्रुप की लिंक को ज्वाइन कर लेवे यहां हम रोजाना उन प्रकार के नोट्स को भेजते रहते हैं ।
JOIN TELEGRAM FOR IMPORTANT NOTES | CLICK HERE |
JOIN WHATSAPP | CLICK HERE |
IMPORTANT LINK FOR VMOU Default Form Apply Full Process
NOTICE FOR DEFAULTER FORM | CLICK Here |
OFFICIAL WEBSITE | Click Here |
DIRECTLINK FOR APPLY | Click Here |
SHORT NOTICE FROM VMOU | Click here |
JOIN TELEGRAM | Click Here |
Our other post :-
VMOU Default Form Apply Full Process VMOU Default Form Apply Full Process