VMOU admission status Track वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में जनवरी सत्र में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा ऐडमिशन शेड्यूल जारी किया गया था । वे अभ्यर्थी जिन्होंने जनवरी सत्र के लिए प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय में आवेदन किया है उन अभ्यर्थियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अपने एडमिशन के status को ट्रैक करने की सुविधा प्रदान की गई है । आवेदन के पश्चात आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्म दिनांक के माध्यम से अपना एडमिशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं ।

कई बार यह देखा गया है कि अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने के पश्चात उनके द्वारा गलत शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करने के कारण उनका एडमिशन रिजेक्ट कर दिया जाता है तथा उनका एडमिशन Confirm नहीं माना जाता है क्योंकि विश्वविद्यालय द्वारा सभी आवेदनों को चेक किया जाता है तथा सभी दस्तावेज तथा विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के अनुसार यदि कोई गलती होती है तो उस आवेदन को खारिज कर दिया जाता है इसीलिए यदि आपने भी विश्वविद्यालय में आवेदन किया है तो अपना ऐडमिशन स्टेटस जरूर चेक कर लेवे इसकी संपूर्ण प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई गई है ।
VMOU admission status Track व्यवस्था क्या है ?
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में जनवरी सत्र के प्रवेश के लिए आवेदन अभ्यर्थियों द्वारा कर दिए गए हैं परंतु सिर्फ आवेदन के लिए फॉर्म भरना ही उपयुक्त नहीं है उसके पश्चात सही दस्तावेज तथा विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों का भी पालन करना जरूरी है यदि आपने मांगे गए दस्तावेज तथा विश्वविद्यालय के नियमों का सही पालन किया है तो आपका आवेदन Confirm या Aprrove कर दिया जाएगा अन्यथा किसी भी विसंगति के मामले में आवेदन रिजेक्ट भी किया जा सकता है ।
इसीलिए अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना Registration नंबर और जन्म दिनांक पर अपने एडमिशन की स्थिति को चेक कर सकते हैं यदि आपका एडमिशन स्टेटस अप्रूव्ड या वेरीफाइड बता रहा है तो schlor no जारी हो जाएंगे उस स्थिति में आपका एडमिशन विश्वविद्यालय में हो चुका है और यदि आपका ऑब्जेक्शन / रिजेक्ट बता रहा है तो उसमें मांगे गए दस्तावेज या जानकारी को सही से भर के पुनः अपलोड कर लेवे ।
How to check VMOU admission status Track in VMOU,KOTA
जिन अभ्यर्थियों ने जनवरी प्रवेश पत्र के लिए आवेदन फॉर्म भरा है वह अपने एडमिशन की स्थिति की जांच तथा Admission Status देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना ऐडमिशन स्टेटस देख सकते हैं
- इसके लिए सबसे पहले आपको वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके पश्चात आपको ONLINE VMOU ADMISSION STATUS Aspx लिंक पर क्लिक करना होगा उसके पश्चात नीचे जो इंटरफेस दिया गया है वैसा ही इंटरफ़ेस आपके मोबाइल में खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सीधे ही जाना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भी सीधे ऐडमिशन स्टेटस चेक करने वाले पेज पर जा सकते हैं ।
VMOU admission status Track |
|
VMOU admission track status of application | Click here |
- अब यहां आपको फॉर्म भरते समय जो रजिस्ट्रेशन नंबर मिले हैं वह तथा जन्म दिनांक को भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपका एडमिशन स्टेटस आपके सामने जारी हो जाएगा यदि ऐडमिशन स्टेटस कंफर्म या अप्रूव्ड है तब तो आपका एडमिशन हो चुका है और यदि किसी कारणवश रिजेक्ट या Additional Document Upload दिया गया है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने डॉक्यूमेंट को पुनः अपलोड कर सकते हैं ।
how to upload document in VMOU website after Form Reject
यदि आपका एडमिशन स्टेटस मैं फॉर्म रिजेक्ट बता रहा हूं जिसका कारण एडिशनल डाक्यूमेंट्स अपलोड करना दिया गया हो तो विद्यार्थी अपने डॉक्यूमेंट को पुनः अपलोड करके अपने एडमिशन को कंफर्म करवा सकते हैं ।
इसके लिए आप नीचे बताएगी स्टेप को फॉलो करके अपने डॉक्यूमेंट को पुनः अपलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा जहां से आपको अपने डॉक्यूमेंट को पुनः अपलोड करना होगा
VMOU admission status Track |
|
Document Upload direct Link | Click here |
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर जन्म दिनांक तथा Captcha को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके पश्चात आपके एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय जो आपने मोबाइल नंबर दिए थे उस पर एक ओटीपी आएगा ।
- मोबाइल में आए इस OTP को आपको Enter करके डॉक्यूमेंट अपलोड पेज पर लॉग इन करना होगा
- अब यूनिवर्सिटी द्वारा जो डॉक्यूमेंट आपके गलत या रिजेक्ट बताए गए हैं उन्हें आप पुनः अपलोड कर लेवे तथा सबमिट के बटन पर क्लिक कर लेवे ।
- सब कुछ सही पाए जाने पर यूनिवर्सिटी द्वारा आपके डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा तथा उसके पश्चात आपका एडमिशन कंफर्म कर दिया जाएगा तथा आपको अपना स्कॉलर नंबर जारीकर दिया जाएगा ।
Important Link of VMOU admission status Track
VMOU admission status Track | Click here |
Vmou Document upload direct link | Click here |
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी हो तो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर लेवे । | Click here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Our Other Post – VMOU admission status Track
- VMOU Defaulter Form December 2022 Start How To Apply वी एम ओ यू कोटा के डिफॉल्टर फॉर्म कैसे भरें संपूर्ण प्रक्रिया जाने
- VMOU Kota Offline Assignment Submission Full Process 2022 VMOU,Kota के असाइनमेंट को ऑफलाइन माध्यम से जमा करवाने की संपूर्ण जानकारी यहां देखें
- VMOU Scholarship Online Form हेतु Fee रिसिप्ट प्रिंट व वेरीफाई करवाने की संपूर्ण जानकारी
- CET 2023 PAPER AND ANSWER KEY DOWNLOAD CET की प्रथम पारी की आंसर की यहां से डाउनलोड क
- Important Current Affairs Of CET Exam सी डी में पूछे गए करंट अफेयर्स के सभी सवाल यहां से पढ़ें