RPSC 2nd Grade Paper Leak Full News शिक्षक भर्ती का पेपर लीक की पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC 2nd Grade Paper Leak Full News राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर 24 दिसंबर 2022 ग्रुप C का पेपर लीक हो गया इससे सभी अभ्यर्थियों का राज्य सरकार पर से भरोसा ही उठ चुका है यह पेपर 23 दिसंबर रात 11  बजे  लीक हो चुका था फिर यह अजमेर से जयपुर तथा अंत में जालौर पहुंच गया । पकड़े गए अभ्यर्थियों से पूछताछ के बाद पता चला कि यह पेपर 10-10 लाख में बेचा गया है तथा उनसे 30 से 50% राशि एडवांस ली गई तथा बाकी राशि पेपर होने के पश्चात लेने की बात हुई थी ।

RPSC 2nd Grade Paper Leak Full News

Board Name RPSC
Exam Name 2nd Grade Techer
New Exam Date 29/01/2023
RPSC NOTICE OF PAPER  CANCEL  Click here

 

पेपर लीक से अभ्यर्थियों तक पहुंचाने की संपूर्ण कहानी नीचे देखें

इस पेपर लीक की कहानी परीक्षा से 15 दिन पूर्व ही मुख्य आरोपी सुरेश बिश्नोई ने रच ली थी सबसे पहले उसने अभ्यर्थियों से अपना संपर्क करना प्रारंभ किया तथा उन्हें पेपर मैं पास कराने की 100% गारंटी दी तथा उसने बताया कि वह पहले भी इसी प्रकार कहीं प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक करवा चुका है जैसे SI,REET आदि उसके बाद वह अभ्यर्थियों तक पहुंचा तथा उन्हें पास कराने के एवज में आरोपी ने अभ्यर्थियों से 5 से ₹15 Lakh तक पैसों की मांग की तथा 50% एडवांस पैसे देने की बात कही ।RPSC 2nd Grade Paper Leak Full News 

Join our WhatsApp Group For News Update – Click here

अभ्यर्थियों को पेपर देने तथा प्रैक्टिस करवाने की लिए उदयपुर बुलवाया

सभी अभ्यर्थी जिन्होंने पेपर खरीदा था उन्हें एक बस में बिठाकर जालौर की तरफ से उदयपुर लाया जा रहा था जिसमें 49 लोग बैठे हुए थे ।

पेपर कब आया तथा कैसे अभ्यर्थियों तक पहुंचाया

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का पेपर आरोपी सुरेश विश्नोई ने बताया कि परीक्षा से 1 दिन पूर्व रात में सुरेश और भूपी नाम के दो व्यक्ति पेपर लेकर आए उसके पश्चात 23 दिसंबर की दोपहर तक पेपर लेने वाले अभ्यर्थियों को उदयपुर बुलवाया गया तथा 30 दिसंबर की पूरी रात उन्हें पेपर सॉल्व करवाकर सवालों की प्रैक्टिस करवाई की तथा अगले दिन 24 दिसंबर को भी बस करके उसमें स्पीकर लगाकर सभी अभ्यर्थियों से पेपर में सवालों के जवाब बोल बोल कर अभ्यास करवाया जा रहा था ।

पुलिस द्वारा भर्ती परीक्षा पेपर लीक की सूचना मिलने पर बस का पीछा

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बस में सभी अभ्यर्थी जो पेपर खरीद चुके हैं तथा उनके सॉल्विंग का खेल चल रहा है तो बस के पीछे पुलिस लग गई परंतु पुलिस को इस बात की पूर्ण जानकारी नहीं थी कि इस बस में पेपर के सवाल बताने वाले एक्सपर्ट है अथवा नहीं इसलिए पुलिस ने बस का पीछा किया । क्योंकि यदि पुलिस बस को रुकवा ए तो उसमें पेपर तथा पेपर लीक कराने वाले एक्सपर्ट ना मिले तो अभ्यर्थियों को परेशानी हो सकती है इसलिए पुलिस ने सिर्फ बस का पीछा किया ।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार बस को पकड़ा

जब बस सिरोही पहुंची तो वहां वह चाय की दुकान पर रुकी तथा चाय की दुकान पर 40 चाय का एक साथ आर्डर किया गया तब पुलिस सादी वर्दी में वहां पहुंच गई तब उनको अंदेशा हो गया कि इस बस में पेपर लीक का खेल चल रहा है । फिर वहां पुलिस के द्वारा बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी की गई तथा बस को रुकवा लिया बस की जांच की तो इसमें पुलिस को परीक्षा का पेपर लैपटॉप ,प्रिंटर समेत कई दस्तावेज जब्त किए गए इसमें सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर भी मिला पुलिस ने आरपीएससी की मदद से पेपर की जांच करवाई तो इसमें 80% सवाल पाए गए ।RPSC 2nd Grade Paper Leak Full News

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस लाइन उदयपुर ले जाया गया

इसके पश्चात पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को नजदीकी पुलिस लाइन उदयपुर में लाया गया तथा वहां पर बैठाकर उनको पूछताछ की गई तो उनसे कई अहम जानकारी प्राप्त हुई तथा पता चला कि इस पेपर लीक का मुख्य आरोपी सुरेश कुमार विश्नोई जालौर में सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल है तथा उसने उसके मित्र भूपेंद्र जो जयपुर में कोचिंग चलाता है के साथ मिलकर यह पेपर लीक किया परंतु अभी तक पेपर लीक के प्रमुख लीडर का पता नहीं चला है पुलिस अभी जांच कर रही है । पुलिस के द्वारा जांच में पता चला है कि जो बस आरोपियों द्वारा किराए पर ली गई थी उस बस का नंबर प्लेट भी फर्जी था ।

 

New Exam Date Of 24 December GK Paper

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रद्द किए गए 24 दिसंबर के GK पेपर को अभी 29 जनवरी 2023 को आयोजित करवाया जाएगा तथा अन्य सभी परीक्षाएं यथावत समय पर रहेगी ।

RPSC के अध्यक्ष संजय शोत्रीय द्वारा दिया गया बयान

आरपीएससी अध्यक्ष संजय चौधरी ने पेपर लीक की पुष्टि होने पर पेपर स्थगित कर दिया इसमें 3.76 Lakh अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने वाले थे तथा उन्होंने बताया कि यह रद्द पेपर आगामी 29 जनवरी 2023 को पुणे आयोजित करवाया जाएगा तथा विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम पूर्व की भांति ही चलता रहेगा ।

CM Ashok Gehlot द्वारा दिया गया बयान

 

Our other Post:-

RPSC 2nd Grade Paper Leak Full News

RPSC 2nd Grade Paper Leak Full News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *