Rajasthan internet service Closed for 3 days 25 से 27 फरवरी तक राजस्थान में इंटरनेट सेवाएं रहेगी बंद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 25 से 27 फरवरी को आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के आयोजन होने के कारण राज्य के 11 जिलों में इंटरनेट सेवाएं 3 दिन के लिए बंद कर दी गई जाएगी इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान सरकार को पत्र लिखा है कर्मचारी चयन बोर्ड के मुख्य सचिव द्वारा लिखे गए पत्र में 25 से 27 जनवरी तक 3 दिन तक सुबह 6:00 बजे से रात्रि 6:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का अनुरोध किया गया है यह इंटरनेट सेवाएं जिला मुख्यालयों पर बंद रखी जाएगी ।

जिन भी अभ्यर्थियों की 25 से लेकर 27 जनवरी तक परीक्षा है वह अपना प्रवेश पत्र पहले ही डाउनलोड कर लेवे तथा अपने पास सेव करके रख ले तथा उसकी तीन से चार फोटो कॉपी निकाल कर भी रख लेवे जिससे कि आगामी परीक्षा में उसे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो ।
Internet services have been closed in 11 districts of the state due to teacher recruitment examination in Rajasthan. Internet services will be closed from 6:00 am to 6:00 pm in 11 districts of the state from 25 February to 27 February.
रीट परीक्षा को लेकर 11 जिलों में रहेगी इंटरनेट सेवाएं बंद
राजस्थान के इन 11 जिलों में रहेगी इंटरनेट सेवाएं बंद | अजमेर, भरतपुर ,बीकानेर ,जयपुर ,जोधपुर ,कोटा तथा उदयपुर अलवर ,भीलवाड़ा ,गंगानगर और टोंक के जिला मुख्यालय |
इस दिनांक को इंटरनेट सेवाएं रहेगी | 25/02/2023 to 27/02/2023 |
इंटरनेट सेवा बंद रहने का समय | सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
|
किन किन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 में नोटबंदी करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है इसमें दिनांक 25 फरवरी 2023 से 27 फरवरी 2023 तक सात संभागीय जिला अजमेर भरतपुर बीकानेर जयपुर जोधपुर कोटा तथा उदयपुर एवं चार अन्य जिला मुख्यालयों अलवर भीलवाड़ा गंगानगर और टोंक के जिला मुख्यालय पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इसलिए इन 11 जिलों में सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखी जाएगी ।
- अजमेर,
- भरतपुर
- बीकानेर ,
- जयपुर ,
- जोधपुर ,
- कोटा
- उदयपुर
- अलवर ,
- भीलवाड़ा
- ,गंगानगर
- टोंक
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Our Other Post
- CET 2023 PAPER AND ANSWER KEY DOWNLOAD CET की प्रथम पारी की आंसर की यहां से डाउनलोड क
- Important Current Affairs Of CET Exam सी डी में पूछे गए करंट अफेयर्स के सभी सवाल यहां से पढ़ें