Rajasthan Govt job Vacancy 1 Lakh Post  राजस्थान मैं 1 लाख पदों पर आएगी भर्ती जाने कौन- कोनसे पदों पर आएगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Govt job Vacancy 1 Lakh Post राजस्थान सरकार ने बजट 2023-24 घोषणा की है कि इस वर्ष 100000 से अधिक पदों पर भर्ती आएगी इसके बारे में हमारे विशेषज्ञों के द्वारा कुछ भर्तियों की जानकारी दी गई है कि किस विभाग में कितनी भर्ती आएगी तथा कौन-कौन से पदों पर राजस्थान में भर्ती आएगी ।

Rajasthan Govt job Vacancy 1 Lakh Post 

CM गहलोत ने 16 फरवरी 2023 को बजट में चल रही बहस का जवाब देते हुए बताया कि वह इस साल पूर्व में चल रही भर्तियों से अलग 100000 पदों पर नई भर्तियां निकालेंगे जो कि शिक्षा विभाग वन विभाग गृह विभाग उच्च शिक्षा विभाग तथा आईटी क्षेत्र से संबंधित होगी । वर्ष 2023 24 के बजट में युवाओं को सीएम गहलोत से नई भर्तियों से संबंधित बड़ी इच्छाएं थी परंतु बजट जब पारित किया गया तब किसी भी प्रकार की कोई भर्तियों की घोषणा नहीं की गई बजट में सिर्फ 30000 पदों पर सफाई कर्मचारी के प्रति की घोषणा की गई थी इसी विषय को लेकर बजट सत्र में बहस चल रही थी इस बहस का जवाब देते हुए 16 फरवरी को सीएम गहलोत ने यह घोषणा की ।

किस विभाग में कितनी भर्तियां आएगी उसकी जानकारी

Rajasthan Govt job Vacancy 1 Lakh Post 

आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग           705
संस्कृत शिक्षा विभाग 2929
तकनीकी शिक्षा 305
उच्च शिक्षा विभाग 1945
ऊर्जा विभाग 1152
IT विभाग 285
शिक्षा विभाग 21531
गृह विभाग 5559
अन्य विभाग 21558

Note- पदों की संख्या बढ़ भी सकती है

पदों के अनुसार विस्तृत भर्तियों की संख्या

वर्ष 2023 में सीएम अशोक गहलोत का 15 वी विधानसभा में अंतिम वर्ष है इसलिए सभी विद्यार्थियों को यह आशंका है कि इस वर्ष तो हजारों पदों पर भर्तियां निकाली जाएगी जिसमें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 10000 पदों तथा एलडीसी की 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकालने की व्यवस्था की जा सकती है इस वर्ष बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बहुत बड़ा सुनहरा मौका है जिसमें हजारों पदों पर सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकाली जाएगी जो कि राजस्थान के बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर हो सकता है

 परंतु राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के मन में एक चिंता का विषय यह जरूर है कि कहीं किसी भी भर्ती का पेपर लीक ना हो जाए जिससे कि उनका वर्ष तथा उनके द्वारा की गई मेहनत पूर्णता खराब हो जाती है । राजस्थान में वर्ष 2023 में होने वाली भर्तियों के बारे में जो पद की संख्या है हमारे विशेषज्ञों के द्वारा बताए गए हैं जो कि पद बढ़ भी सकते हैं और कम भी हो सकते हैं ।

Rajasthan Govt job Vacancy 1 Lakh Post  युवाओ को मिल सकती है इन न्यू भर्तियों की सौगात                                  
1. 1st ग्रेड  करीब  10 हजार पद।    
2. 2nd ग्रेड लगभग  12 हजार पोस्ट।       
3. कॉलेज लेक्चर  1800पद           
4. 3rd ग्रेड  25000 हजार पद
5.  LDC    10000पद।             
6. राजस्थान पुलिस  10000 पद              
7. SI  600 पद।                       
8. रोडवेज विभाग   5000 पद।        
9. अकाउंटेंट  4500 पद।            
10. स्वशासन विभाग करीब   5000पद।    
11. सहकारिता विभाग  2000 पद।         
12. राजस्व विभाग  2000 पद         
13. हेल्थ डिपार्टमेंट  10000 हजार पद।  
14. विधुत विभाग  2000 पद।           
15. पशुपालन और कृषि विभाग  3000 पद
16. PWD, PHED विभाग  5000 पद     
17. वन विभाग  1500 पद                 
18. अन्य –   5000पद

नोट – यह पदों की संख्या अखबार मैं आई खबरों के आधार पर अनुमानित बताई गई है इन पदों की संख्या में वर्दी या कमी हो सकती है इसलिए यह सिर्फ अनुमानित पदों की संख्या बताई गई । Rajasthan Govt job Vacancy 1 Lakh Post

Important Links Of Rajasthan Govt job Vacancy 1 Lakh Post

Join Whatsapp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here

Our Other Post

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *