Important Current Affairs Of CET Exam सी डी में पूछे गए करंट अफेयर्स के सभी सवाल यहां से पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Important Current Affairs Of CET Exam

राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा स्नातक तथा 12 वीं स्तर की परीक्षा का आयोजन जनवरी तथा फरवरी माह में हुआ जिसमें राजस्थान तथा भारत की समसामयिकी से संबंधित जितने भी प्रश्न पूछे गए हैं उन प्रश्नों का सार संग्रह हम आपके लिए लाए हैं जिससे आगामी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा तथा High Court LDC  में यदि कोई प्रश्न रिपीट होता है तो वह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है तथा थर्ड ग्रेड एग्जाम मैं करंट अफेयर्स की प्रैक्टिस भी आपको इन सवालों के माध्यम से हो जाएगी नीचे आपको सामान्य पात्रता परीक्षा स्नातक तथा 12 वीं स्तर दोनों के सम समय के प्रश्न दिए गए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं तथा अपनी नोटबुक में लिखकर उनका रिवीजन कर सकते हैं जो कि आगामी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे ।

Important Current Affairs Of CET Exam

CET 12th level currunt affaris Questions

 

4 febuary 2nd shift

  1. हड़प्पा सभ्यता आधारित विश्व का सबसे बड़ा संग्रहालय कहां बनने जा रहा है – राखीगढ़ी में
  2. Reliance industries limited द्वारा भारत का प्रथम मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क कहां विकसित किया जाएगा- तमिलनाडु
  3. 16 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ भीमराव अंबेडकर विधी विश्वविद्यालय की आधारशिला कहां पर रखी – बगरू जयपुर में
  4. राजस्थान शुभ शक्ति योजना का लाभान्वित समूह कौन सा है – श्रमिक परिवार की लड़कियां व महिलाएं
  5. फेमिना मिस इंडिया 2022 प्रतियोगिता में निम्नलिखित में से कौन सी प्रतियोगी फर्स्ट रनर अप रही – रूबल शेखावत
  6. भारत के किस राज्य में 68 वी नेहरू ट्रॉफी बोट रेस आयोजित की गई थी- केरल
  7. 7 or 8 अक्टूबर 2022 को किस शहर में इन्वेस्ट राजस्थान सम्मिट का आयोजन किया गया- जयपुर
  8. किस जिले में महाराव शेखाजी सशस्त्र प्रशिक्षण अकादमी निर्माणाधीन है- सीकर जिले में
  9. मार्च 2022 में योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली वह राज्य के कौन से मुख्यमंत्री हैं- 33 वे
  10. राजस्थान की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ कब किया गया – 9 सितंबर 2022 को
  11. भारत के प्रथम चीफ ऑफ defence स्टाफ जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत किस सम्मान से सम्मानित किया गया – पदम विभूषण
  12. निम्नलिखित किलो में से किसे बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड 2022 से नवाजा गया है – कुंभलगढ़ तथा चित्तौड़गढ़
  13. राजस्थान के किस मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक्स एंड नियोनाटोलॉजी संस्थान की स्थापना की जाएगी- जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर
  14. राजस्थान के कितने जिलों में जनजातीय क्षेत्र विकास स्कीम लागू की जा रही है- 8 जिलों में
  15. गोवा में आयोजित आई एफ एफ आई भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 में किसे वर्ष का भारतीय फिल्म व्यक्तित्व घोषित किया गया – चिरंजीवी
  16. राजस्थान के किस जिले में हैवेल्स इंडिया की फैक्ट्री स्थित है- अलवर

5 फरवरी प्रथम पारी

  1. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन राजस्थान मुख्यमंत्री द्वारा कहां से किया गया – जोधपुर
  2. 8 अक्टूबर 2022 को कॉल kwallampur, sinapore में आयोजित विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में अपना 25वां विश्व खिताब किसने जीता- पंकज आडवाणी
  3. किस बैंक द्वारा भारत की प्रथम इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी जारी की गई है- एचडीएफसी HDFC
  4. एलेस बलियात्स्की की को नोबेल शांति पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया वे निम्नलिखित में से किस देश से है – बेलारूस
  5. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार मैदानी क्षेत्र में कितने प्रतिशत तक क्षेत्र वनों के अंतर्गत होना चाहिए- 33%
  6. शंघाई सहयोग संगठन s.c.o. के शिखर सम्मेलन की मेजबानी 15-16 सितंबर 2022 को किस देश ने की थी – उज़्बेकिस्तान
  7. इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत कितने रुपए प्रति प्लेट में दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाया जाता है – ₹8
  8. इंदिरा गांधी सॉरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत सॉरी बेरोजगारों को कितने दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है – 100 दिन
  9. भारत के बास्केटबॉल दिग्गजों अर्जुन पुरस्कार विजेता कौन है जिसका 15 नवंबर 2022 को देहांत हो गया- गुलाम अब्बास मुशीर
  10. लक्ष्य सेन किदांबी श्रीकांत दिन में कितना से किस खेल से संबंधित है- बैडमिंटन
  11. डीआरडीओ के अध्यक्ष कौन हैं – समीर वी कामत
  12. जस्टिस पंकज मित्तल राजस्थान उच्च न्यायालय के कितने नंबर के मुख्य न्यायाधीश है – 40वे

 11 फरवरी प्रथम पारी

  1. 27 अगस्त 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया अटल पुल किस नदी पर बना हुआ है – साबरमती
  2. किस शहर ने ग्रीन सिटी अवार्ड 2022 जीता- हैदराबाद
  3. राजस्थान में फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट कहाँ पर स्थापित किया गया है- जोधपुर
  4. समाई माता चित्र को पर्यटक आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा यह कहां पर स्थित है- बांसवाड़ा
  5. उपराष्ट्रपति द्वारा हॉर्नबिल उत्सव का उद्घाटन कहां पर किया गया – नागालैंड में
  6. माउंट एवरेस्ट एवं माउंट मकालु पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला जिनका 4 अक्टूबर 2022 को हिमस्खलन से ध्यान हो गया कौन थी- सविता jayswal
  7. एनी एरनॉक्स को निम्नलिखित में से किस में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया- साहित्य
  8. निम्नलिखित में से कौन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर के पद पर नहीं हैं -श्री एससी मुर्मू

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर – डॉक्टर एमडी पात्रा, एमआर राव ,एमके जैन

  1. पीपलाद पेयजल परियोजना का संबंध किससे है – झालावाड़ से
  2. पशु गणना 2012 के अनुसार देश में कुल पशुधन में राजस्थान का हिस्सा कितना है- 11.5% है
  3. साकर खान को 2012 में पदम श्री से सम्मानित किया गया क्योंकि वह किस लोक वाद्य के सबसे बड़े प्रवक्ता थे -कमाइचा
  4. चोप क्रिकेट स्टेडियम कहां बनाया जाएगा- जयपुर में
  5. दिसंबर 2021 तक राजस्थान में ऊर्जा की अधिष्ठात्री क्षमता कितनी थी -23321 मेघा वोट
  6. भारत के चुनाव आयोग ने अपना राष्ट्रीय प्रतीक किसे नामित किया-पंकज त्रिपाठी

Important Links

 

Join Whatsapp Group  Click Here
Join Telegram  Group Click Here

Our Other Post

Important Current Affairs Of CET Exam,Important Current Affairs Of CET Exam,Important Current Affairs Of CET Exam

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *