High Court LDC important facts for exam हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा के लिए हाईकोर्ट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
राजस्थान हाई कोर्ट LDC की परीक्षा का आयोजन 12 मार्च से प्रारंभ होगा इस परीक्षा में पूर्व में हुई 2022 में परीक्षाओं में सुप्रीम कोर्ट तथा हाई कोर्ट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य से जुड़े हुए 5 से 6 सवाल पूछे गए थे तो इस बार भी संभावना बनती है कि सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट से कुछ पुराने तथ्य – स्थापना ,गठन , प्रथम न्यायाधीश ,कुल जजों की संख्या से छह से सात सवाल पूछे जा सकते हैं
इसलिए हम आपके लिए इन सभी तथ्यों का एक ही जगह पर सार संग्रह लाए हैं परीक्षा देने जाने से पूर्व एक बारे में जो अवश्य पढ़े हुए तथा हो सके तो इन्हें नोट्स बना कर उनका दो से तीन बार रिवीजन जरूर कर लेवे यह आपके परीक्षा में लाभदायक साबित होंगे ।

Important fact of supreme Court (High Court LDC important facts for exam)
- संविधान के भाग 5 में सुप्रीम कोर्ट का उल्लेख किया गया है अनुच्छेद 124 से 147 तक कुल 33 अनुच्छेदों में सुप्रीम कोर्ट की जानकारी दी गई है ।
- मूल संविधान में न्यायाधीशों की संख्या = 1+ 7 = 8
- वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या- 1+ 33 = 34
- वर्तमान मुख्य न्यायाधीश – D.Y.चंद्रचूड़ (50th)
- इनसे पूर्व में मुख्य न्यायाधीश -उदय उमेश ललित (49th)
- मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति- कॉलेजियम द्वारा (1+4) राष्ट्रपति
- कार्यकाल- 65 वर्ष
- हाई कोर्ट न्यायाधीश का कार्यकाल – 62 वर्ष
- त्यागपत्र – राष्ट्रपति
- सबसे लंबा कार्यकाल- Y.V. चंद्रचूर
- सबसे छोटा कार्यकाल – कमल नारायण सिंह
- प्रथम मुख्य न्यायाधीश- H.J. कानिया
- प्रथम महिला न्यायाधीश – फातिमा बीवी (1989)
- कुल महिला न्यायाधीश – 11
- Note- वी रामास्वामी, मोहम्मद हिदायतुल्ला, दीपक मिश्रा को हटाने का प्रस्ताव लाया गया परंतु पारित नहीं हो पाया
- फरवरी 2023 में 5 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई
- पंकज मित्तल (राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति)
- संजय करोल ,पीवी संजय कुमार , मनोज मिश्रा , अहसानुदीन अमानुल्लाह
- अनुच्छेद 143 – इसके तहत सुप्रीम कोर्ट का सलाहकार क्षेत्राधिकार बताया गया है ।
- संविधान का संरक्षक किसे कहते हैं- सुप्रीम कोर्ट
- सर्वोच्च न्यायालय का गठन कब किया गया – 28 जनवरी 1950
- रीट – 1. अनुच्छेद 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट में , 2. अनुच्छेद 226 के तहत हाईकोर्ट में
- अनुच्छेद 32 पांच प्रकार की रीट
- बंदी प्रत्यक्षीकरण
- परमादेश
- उत्प्रेषण
- अधिकार परचा
HIGH COURT Important fact
- संविधान – भाग 6
- अनुच्छेद- 214 से 231
- प्रथम हाई कोर्ट
-
-
- कोलकाता हाई कोर्ट – 1 जुलाई 1862
- Mumbai High Court- 14 August 1862
- Madras High Court- 15 August 1862
-
- भारत में वर्तमान हाई कोर्ट की संख्या -25 ( 6 संयुक्त हाईकोर्ट )
- नियुक्ति मुख्य न्यायाधीश की – राष्ट्रपति + मुख्य न्यायाधीश + गवर्नर
- सेवानिवृत्त आयु- 62 वर्ष
- त्यागपत्र- राष्ट्रपति
- नवीनतम हाईकोर्ट – जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख ( 2019 में गठन )
RAJASTHAN HIGH COURT IMPORTANT FACT
- उद्घाटन – 29 अगस्त 1949 ( राजप्रमुख महाराजा सवाई मानसिंह द्वारा)
- प्रथम राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश – कमल कांत वर्मा
- पीठ या बेंच जयपुर स्थापना- 8 दिसंबर 1976
- राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की संख्या- 50 (कुल स्वीकृत)
- पंकज मित्तल (40th) – मुख्य न्यायाधीश
- जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती
- राजस्थान में प्रथम ग्राम न्यायालय – बस्सी जयपुर 27 नवंबर 2010
- राजस्थान में प्रथम वर्चुअल कोर्ट – 20 जुलाई 2022 ( मुख्य न्यायाधीश एसएस शिंदे द्वारा )
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Our Other Post – High Court LDC important facts for exam
- REET Exam Answer Key 2023 रीट परीक्षा की आंसर की कब जारी की जाएगी
- Reet Cut Off 2023 रीट भर्ती परीक्षा में कितने नंबर आए हैं तो सिलेक्शन है पक्का
- CET 2023 PAPER AND ANSWER KEY DOWNLOAD CET की प्रथम पारी की आंसर की यहां से डाउनलोड क
- Important Current Affairs Of CET Exam सी डी में पूछे गए करंट अफेयर्स के सभी सवाल यहां से पढ़ें High Court LDC important facts for exam