Free RSCIT course for female 2022-23 सरकार करवा रही है RS-CIT का कोर्स बिल्कुल फ्री में इसके लिए आवेदन कैसे करें ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free RSCIT course for female 2022-23 सरकार करवा रही है RS-CIT का कोर्स बिल्कुल फ्री में इसके लिए आवेदन कैसे करें :-  फ्री आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे ? Free RSCIT course for female 2022-23 

राजस्थान सरकार लाई है राजस्थान की महिलाओं के लिए फ्री में आरएससीआईटी का कोर्स वे महिलाएं जो काफी समय से इंतजार कर रही थी उन महिलाओं का इंतजार खत्म हो गया है अभी हाल ही में खबर आ रही है कि आरएससीआईटी फ्री कोर्स का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । राजस्थान में महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलाया जाने तथा उनकी सामान्य जानकारी कंप्यूटर के क्षेत्र में तथा कार्यशैली से अवगत कराने के लिए राजस्थान सरकार महिलाओं के लिए आरएससीआईटी कोर्स मुफ्त में करा रही है ।

Indira Gandhi Priyadarshini training and skill scheme 2022 के तहत बालिकाओं तथा उन महिलाओं को जो दसवीं पास है के लिए निशुल्क RS-CIT एवं RS-CFA कोर्स करवाया जा रहा है । इस योजना का समस्त खर्चा राज्य की सरकार द्वारा ही वहन किया जाएगा तथा इस योजना के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं और इस योजना की आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2022 तक ही है अधिक जानकारी के लिए आप  नीचे दी गई लिंक से उसकी नोटिफिकेशन डाउनलोड करके संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले ।

Free RSCIT course for female 2022-23 सरकार करवा रही है RS-CIT का कोर्स बिल्कुल फ्री में इसके लिए आवेदन कैसे करेंFree RSCIT course for female 2022 ,how to apply in RSCIT course for female 2022 , free RSCIT course age limit ,free RSCIT course requirement of documents ,free RSCIT course exam pattern . Free RSCIT course for female exam pattern and syllabus .Free RSCIT course for female

Free RSCIT course for female 2022-23 सरकार करवा रही है RS-CIT का कोर्स बिल्कुल फ्री में इसके लिए आवेदन कैसे करें ?

 

इस फ्री आरएससीआईटी कोर्स में आवेदन करने के लिए संपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए सारणी में आपको दे दी जाएगी जैसे :- आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया ,अंतिम दिनांक आवेदन करने की तथा साथ ही संपूर्ण प्रक्रिया ।

Free RSCIT course for female 2022-23 सरकार करवा रही है RS-CIT का कोर्स बिल्कुल फ्री में इसके लिए आवेदन कैसे करें ?

Free RSCIT course for female

राजस्थान सरकार की फ्री आरएससीआईटी कोर्स की संपूर्ण जानकारी :-
Department ministry of women and child development of Rajasthan
Name of course इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण और दक्षता संवर्धन योजना 2022
 फॉर्म भरने का तरीका ऑनलाइन
Course training period तीन महीने अर्थात 132 घंटे
फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 10/12/2022
शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम दसवीं 10thपास
Official website for apply http://myrkcl.com/frmoasisadmission.php

 

Rajasthan government free RSCIT course for female 2022 important dates :- 
  • इसमें ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 20/11/2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10/12/2022
 Free RSCIT course for female की शैक्षणिक योग्यता :-
  • इस कोर्स के प्रशिक्षण की अवधि 3 माह अर्थात 132 घंटे की होगी ।
  • इसमें आवेदन करने की आयु सीमा 16 से 40 वर्ष रखी गई है ।
  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का दसवीं (10th) पास होना आवश्यक है।
Free RSCIT course for female 2022 exam pattern and syllabus :-

Indira Gandhi pradarshani training and skill scheme syllabus exam pattern and syllabus कोर्स होने के पश्चात RS- CIT के परीक्षा में कुल 35 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से एक प्रश्न दो नंबर का होता है इसलिए इस कोर्स का पेपर 70 अंकों का होता है और 30 नंबर का कंप्यूटर का प्रायोगिक (Practical)होता है इस प्रकार कुल 100 अंकों का संपूर्ण पेपर होता है जिसमें पास होने के लिए 40 नंबर लाना जरूरी होता है । Free RSCIT course for female

For apply in Free RSCIT course for female important documents :-
  • इस योजना में महिलाओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास अंकतालिका रखी गई है।
  • स्नातक या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने की स्थिति में उस की अंक तालिका ।
Free RSCIT course for female  मैं अप्लाई कैसे करें :-

राजस्थान सरकार की योजना इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत बालिकाओं तथा महिलाओं को निशुल्क Rs-cfa एवं RS- CIT कोर्स करवाया जा रहा है जो व्यक्ति यह कोर्स करना चाहते हैं वहीं प्रोसेस को फॉलो कर के आवेदन कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले नीचे दिए गए पोर्टल पर विजिट करें – http://myrkcl.com/frmoasisadmission.php
  • यहां अपने मोबाइल नंबर व Captcha Code को भरे तथा Send OTP पर क्लिक करें ।
  • जैसे आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होते हैं वहां अपने ओटीपी लगाकर कंफर्म बटन पर क्लिक करें।
  • अभी स्क्रीन पर आरएससीआईटी फ्री कोर्स के लिए पात्रता व आवश्यक दस्तावेज की संपूर्ण जानकारी मिलेगी।
  • यदि आप आवेदन करने के लिए पात्र है तो प्रोसीड बटन का प्रयोग करें।
  • अब यहां आप अपने इच्छुक कोर्स की लिंक का चयन करके click here to apply online for RSCIT course पर क्लिक करें।
  • अब जिला तहसील व केंद्र की वरीयता दें।
  • सभी प्रक्रिया समाप्त हो जाने के पश्चात आपका आवेदन का पूर्णता फोरम खुलेगा।
  • आवेदन के फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई थी सही-सही भरे।
  • अपने दस्तावेज को अपलोड करें।
  • संपूर्ण जानकारी बनने के पश्चात दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद वैलिडेट पर क्लिक करें।
  • तो अब आपका RS- CIT फ्री कोर्स महिलाओं के लिए का पंजीकरण पूर्ण हो चुका है।

Our Other Post – Click here

Some important links for free RSCIT course for female 2022 :- 

 

Last date for online apply 10/12/2022
Apply online Click here
Join our telegram click here
Join our WhatsApp click here

 

Right now Fill the form

That a easy way to fill form

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Free RSCIT course for female 2022-23 सरकार करवा रही है RS-CIT का कोर्स बिल्कुल फ्री में इसके लिए आवेदन कैसे करें ?”

  1. Pingback: KVS vacancy 2022 Full Information केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती का 2022 का विस्तृत कुल 13404 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *