Admission OPEN IN Vmou Kota FOR SESSION January 2023 वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा सत्र जनवरी 2023 में प्रवेश के लिए एडमिशन प्रारंभ हो गए हैं जो भी इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय से Certificate diploma degree Ba,Bcom ,Ma इत्यादि कोर्स करना चाहता है तो उनके लिए आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं सत्र जनवरी 2023 के प्रवेश से संबंधित जानकारी जैसे कोर्स शुल्क ,आवेदन प्रक्रिया ,आवेदन की अंतिम तिथि आदि की जानकारी नीचे ब्लॉग में दी गई है ।

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है इसके अंतिम तिथि 30 जनवरी 2023 रखी गई है इस ब्लॉग में आपको आवेदन करते समय ध्यान रखने योग्य बातें आवेदन किस प्रकार से करना है फॉर्म किस प्रकार भरना है की संपूर्ण जानकारी दी गई है ।
VMOU,कोटा की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें – Click Here
Admission START SESSION | January 2023 |
University NAME | Vmou, KOTA |
Regional CENTER | 7 |
Exam MONTH OF THAT SESSION | December 2023/ January 2024 |
Fees MODE | Net BANKING/ CREDIT CARD / E-MITRA WALLET |
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा में प्रवेश सत्र जनवरी 2023 की अंतिम तिथि
|
30 जनवरी 2023 |
Vmou कोटा की खबर सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करे | Click here |
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा में जनवरी 2023 के एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है तथा इसमें आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे स्टेप वाइज दी गई है इस को फॉलो करके आप आसानी से अपना फॉर्म भर सकते हैं तथा यह बातें जिनका फॉर्म भरते समय ध्यान रखना है , नीचे बताई गई है
- सबसे पहले आपको वी एम ओ यू कोटा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
direct link for website | Click here |
- इसके पश्चात नीचे दिए गए एडमिशन सेक्शन पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने एक नया पृष्ठ खुल जाएगा जिसमें सबसे ऊपर First Year Or Fresh Admission प्रथम वर्ष में आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे लिखे हुए Apply Now ऊपर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने एक नया पृष्ठ खुल जाएगा इसमें FRESH Addmission लिखा हुआ है उसके सामने Apply Now ऊपर क्लिक करना होगा ।
- अब ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने से पूर्व ध्यान रखने योग्य बातें जैसे रीजनल सेंटर ,स्टडी सेंटर, परीक्षा का शहर, कोर्स की शुल्क आदि की जानकारी दी गई होगी इन सब को हमने इस ब्लॉग में नीचे आसान शब्दों में समझाया है जो नीचे स्क्रॉल करके आप पढ़ सकते हैं ।
- अब इस पेज में सबसे नीचे दिए गए I ACCEPT AND NEXT पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने फॉर्म खुल चुका है अब जिस भी कोर्स में आप प्रवेश लेना चाहते हैं उसको उसको सेलेक्ट कर लेवे
- जैसे ही कोर्स को सिलेक्ट करेंगे आपके सामने उस कोर्स से संबंधित फीस की जानकारी आ जाएगी।
- अब आपको संपूर्ण फार्म सही-सही भरना होगा तथा उसके पश्चात फीस भर के फॉर्म की प्रिंट डाउनलोड कर लेवे तथा इस प्रिंट को किसी भी रीजनल सेंटर या अध्ययन केंद्र पर जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है ।
-: फॉर्म भरने से पूर्व ध्यान रखने योग्य बातें :-
1. Regional CENTER कौन सा चयन करें
जो भी अभ्यर्थी Vmou ,कोटा में प्रवेश लेना चाहता है वह अपना नजदीकी रीजनल सेंटर का ही चयन करें विश्वविद्यालय द्वारा राजस्थान में 7 रीजनल सेंटर बनाए गए हैं जो अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर ,कोटा ,उदयपुर, भरतपुर आदि है तो अभ्यर्थी के नजदीक में जो क्षेत्रीय केंद्र हो उसी का चयन करें जिससे कि आगे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी क्या दस्तावेज से संबंधित प्रक्रिया के लिए रीजनल सेंटर जाने में सुगमता हो ।
2. कैंप सिटी या प्रैक्टिकल से संबंधित जानकारी
अध्ययन केंद्र का ज्यादातर उपयोग प्रायोगिक परीक्षा या प्रैक्टिकल एग्जाम से संबंधित रहता है यदि आप प्रायोगिक परीक्षा वाले कोर्स में एडमिशन ले रहे हैं तो अपना नजदीकी अध्यन केंद्र का चुनाव करें ।
3. परीक्षा शहर से संबंधित जानकारी
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों तथा अधिकतर उपखंड मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिससे कि विद्यार्थियों को परीक्षा देते जा देने जाते समय किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े तो परीक्षा शहर का चुनाव करते समय आप अपना नजदीक का परीक्षा शहर का चुनाव कर लेवेAdmission OPEN IN Vmou Kota
4. फॉर्म में मांगी गई बैंक खाते की उपयोगिता
जब आप फार्म भरेंगे तब आपसे बैंक खाता का विवरण मांगा जाएगा यह विवरण इसलिए लिया जाता है क्योंकि यदि रिफंड आदि की कोई स्थिति होती है तो विद्यार्थी के खाते में सीधी विश्वविद्यालय द्वारा शुल्क वापस जमा करवा दी जाती है तो बैंक खाता संख्या भरते समय ध्यान पूर्वक भरे तथा अपना बैंक खाता नंबर ही देवें ।
5. क्या सभी को किताबें या पाठ्यपुस्तक लेना अनिवार्य है
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किताबें या पाठ्य सामग्री की डाक के माध्यम से घर पर भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है परंतु यदि कोई विद्यार्थी यह किताबें नहीं लेना चाहता तो विश्वविद्यालय द्वारा उसे फीस में 15% की छूट मिलेगी ।Admission OPEN IN Vmou Kota
6. फॉर्म भरते समय फीस किस प्रकार से जमा करवाएं
विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए फीस जमा करवाने के 3 माध्यम उपलब्ध करवाए गए हैं जिसमें प्रथम नेट बैंकिंग तथा दूसरा क्रेडिट कार्ड तथा इसके अलावा एक अन्य माध्यम ईमित्र वॉलेट के माध्यम से भी जमा करवा सकते हैं यदि अभ्यर्थी के पास नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप अपने नजदीकी मित्र पर जाकर ही अपना फॉर्म भरे तथा फीस जमा करवाएं ।
7. फोटो तथा हस्ताक्षर संबंधित जानकारी
फॉर्म भरते समय अपना नवीनतम डिजिटल फोटो अपने साथ रखें तथा साथ ही अपने हस्ताक्षर सफेद कागज पर काले रंग के पेन से करके इन दोनों को स्कैन करके फोरम में अपलोड कर लेवे । फोटो की साइज अधिकतम 100 केवी तथा हस्ताक्षर की साइज अधिकतम 100KB रखी गई है।
Important LINKS OF Admission OPEN IN Vmou Kota FOR SESSION January 2023
Official WEBSITE | CLICK HERE |
विश्वविधलय से संबंधित संपूर्ण जानकारी की pdf | Click here |
घोषणा पत्र की पीडीएफ | Click here |
फॉर्म भरने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें | Click here |
Join Telegram Group | Click HERE |
Join WHATSAPP Group | Click HERE |
फॉर्म भरने से संबंधित संपूर्ण जानकारी यूट्यूब के माध्यम से देखने के लिए नीचे क्लिक करें
Our other post :-
- VMOU Time Table Download December 2022 Right now वी एम ओ यू के दिसंबर 2022 का टाइम टेबल आ गया है यहां से करें डाउनलोड
- VMOU Default Form Apply Full Process Vmou मैं डिफॉल्टर फॉर्म भरने की संपूर्ण प्रक्रिया
- VMOU Kota offline assignment submission full process 2022 VMOU,Kota के असाइनमेंट को ऑफलाइन माध्यम से जमा करवाने की संपूर्ण जानकारी यहां देखें
- फ्री दूरस्थ शिक्षा योजना ,VMOU, kota and IGNOU FREE SCHOLERSHIP SCHEME के महिलाओं के लिए फीस रिफंड( छात्रवृत्ति ) के लिए आवेदन शुरु
- Admission OPEN IN Vmou Kota
- Admission OPEN IN Vmou Kota